किसानों पर पाँच साल पुराने और एक्सपायर्ड आँसू गैस के गोले दागे गए, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

पंचकुला । पंजाब तथा हरियाणा के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए एक तरफ हरियाणा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी. और दूसरी तरफ आँसू गैस के गोले किसानों पर दागे जो कि 5 साल पुराने और एक्सपायर्ड थे.

fotojet 10

ये एक्सपायर आंसू गैस के गोले रोहतक एवं करनाल पुलिस द्वारा दागे गए. जिसकी जांच के आदेश डीजीपी मनोज यादव ने दिए हैं. इसके अलावा किस जिले में कितने गोले दागे गए हैं इसका भी डाटा माँगा है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

साथ ही साथ आंसू गैस के गोले की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी मांगी है.आंसू गैस के गोले का प्रयोग प्रद्रशन कारियों की भीड़ आदि पर काबू पाने के लिए किया जाता है . इनके प्रयोग की अवधी लगभग 5 से 7 साल तक की होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit