हरियाणा CM के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के लिए खाने का मेन्यू जारी, लिस्ट में लजीज व्यंजनों की भरमार

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इसमें नायब सैनी मुख्यमंत्री और एक दर्जन के करीब विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

Bhartiya Janta Party BJP

खाने का मेन्यू जारी

शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. समारोह में आमंत्रित व्यक्तियों को ले जाने वाली प्रत्येक बस में भोजन के पैकेट (45) का वितरण किया जाएगा. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी 22 जिलों से आमंत्रित व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बड़ी संख्या में रोडवेज विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है.

ये रहेगा मेन्यू

पूरी, आलू जीरा, लड्डू- 2, फ्रूटी, पानी की बोतल, चावल, सफेद छोले, पेपर नैपकिन, चम्मच, अचार. खाने की ये चीजें पंचकूला शपथग्रहण समारोह में आने वाली हर बस में उपलब्ध रहेंगी. (45 भोजन पैकेट) का वितरण संबंधित जिला उपायुक्त द्वारा सकारात्मक रूप से सुनिश्चित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit