पंचकुला । बिजली तो हर कोई उपयोग करता है, लेकिन बिजली का बिल लेने के लिए और भरने के लिए बहुत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसा नहीं होगा जी हाँ, क्योंकि अब बिजली उपभाक्ताओं की परेशानी का हल मिल गया है. अब बिजली उपभाक्ताओं को न ही बिजली बिल का और न ही रीडिंग का इंतजार करना होगा.
अब बिजली उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बस एक कॉल करना होगा और अपने बिजली के बिल की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे. बिजली निगम की और से यह मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस बिजली के बिल के लिए शुरू की गयी है. उपभोक्ताओं को अब सिर्फ अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7087019636 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. उसके बाद उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिजली निगम की और से एक लिंक भेजा जायेगा.
उसके बाद उपभोक्ता को उस लिंक को ओपन करके अपने बिजली बिल को डाउनलोड कर पायेंगे. इस प्रकार सरलता से बिजली उपभाक्ताओं के पास उनके बिजली बिल पहुँच जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!