हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

पंचकूला । हरियाणा की मनोहर सरकार उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए गांव से शहर आने वाली लड़कियों को बेहतर और निशुल्क ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध है. हाल ही में 29 नवंबर 2021 को हायर एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आनन्द मोहन शरण की ओर से इस मामले को लेकर एक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें हरियाणा के सभी जिलों में पढ़ने वाली छात्राओं को निशुल्क ट्रांसपोर्ट सर्विस दिए जाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

College Students

बता दें कि हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग ने 5 जनवरी को हरियाणा के सभी जिलों के डिस्ट्रिक शिक्षा अधिकारी और सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को लिखित में पत्र लिखा है , जिसमें लड़कियों के लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में स्कूली छात्राओं के लिए फ्री ट्रांसपोर्टेशन सुविधा की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में छात्राओं को बस सेवा की समस्या से जूझना पड़ रहा था. अमूमन कई जिलों से बस की खिड़कियों में लटक कर सफर कर सफर कर रही छात्राओं की तस्वीरें सामने आ रही थी,जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए निशुल्क व बेहतर ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार के इस फैसले पर छात्राओं ने खुशी जताई है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

पिछले दिनों फतेहाबाद जिले के रतिया कालेज के विधार्थियों ने भी बसों की समस्या को लेकर आवाज उठाई थी. छात्राओं का कहना था कि कई बार तो उन्हें बसों में लटककर सफर करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो बसों की छत पर चढ़ने की नौबत तक आई है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी छात्राएं बसों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आ रही थी जिसके बाद हरियाणा सरकार ने सुध लेते हुए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit