बड़ी खुशखबरी: खेलो इंडिया-2021 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए नहीं होगा कोई शुल्क

पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के खिलाड़ियों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. पंचकूला में होने जा रहे आगामी “खेलो इंडिया 2021” खेलो के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किसी भी खिलाड़ी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Dushyant Choutala

स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह घोषणा की गई है. खेलो इंडिया 2021 में खिलाड़ी केवल अपनी योग्यता के आधार पर भाग ले सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति या कंपनी खिलाड़ियों से खेलो इंडिया 2021 के नाम पर किसी प्रकार का शुल्क मांगती है तो खिलाड़ी खेल विभाग के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

हरियाणा सरकार ऐसे लोगों या कंपनियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है. निःसन्देह हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. इससे खिलाड़ियों को खेलो इंडिया 2021 में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit