चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020- 21 के लिए 15000 पंपों को स्वीकृत किया गया, जिसमें से 14418 पंपों की स्थापना करके प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महादान के तहत ऑफ ग्रिड सोलर पंप की स्थापना में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें इसकी घोषणा की गई.
हरियाणा में स्थापित किए गए 14418 सोलर पंप
वही किसानों ने इतने बड़े पैमाने पर सोलर पंपों को अपनाया इसके लिए मुख्यमंत्री ने भी किसानों की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा कृषि लागत को कम करके किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
विभाग एवं हरेड़ा के महानिदेशक डॉ हनीफ कुरैशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय ने वर्ष 2019 में 20लाख स्टैंडअलोन सोलर पंप स्थापित करने के लक्ष्य के साथ पीएमकेयएसयूएम योजना की शुरुआत की थी. इसी के तहत हरियाणा को वर्ष 2020- 21 के लिए 520 करोड़ की कुल लागत के साथ 15000 पंप स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया था.
इस योजना के तहत 75% सब्सिडी के साथ 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के स्टैंड लोन सोलर पंप स्थापित किए जा रहे हैं. वहीं इसी के तहत भारत सरकार 30% केंद्रीय वित्तीय सहायता और राज्य सरकार 45% सब्सिडी दे रही है. किसानों को कुल पंप लागत का केवल 25% ही भुगतान करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!