चंडीगढ़| हरियाणा निकाय चुनाव जो वर्ष 2020 के लिए जन नायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) की ओर से बी जे पी- जे जे पी ( BJP- JJP) की सांठ गांठ से आना उम्मीदवारों का चयन कर उनके विषय में सबंधित जानकारी जारी करने के पश्चात अब उनकी ओर से ऐलान कर दिया गया हैं. बीते शनिवार को जे जे पी (JJP) ने अपनी पहली सूची सभी के बीच सांझा करते हुए धारूहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन (अध्यक्ष) पद पर नियुक्ति ( appointment) करने के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अब कर दी है.
बीजेपी और जेजेपी का हुआ गठबंधन, प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
ऐसे में पार्टी ने धारूहेड़ा नगरपालिका से चेयरमैन पद के लिए राव मान सिंह जी (Rao Man Singh) को अपनी पार्टी की ओर से , सभी के बीच मैदान में उतार दिया हैं. वहीं दूसरी ओर बी जे पी- जे जे पी के गठबंधन से बनी पार्टी की ओर से उकलाना नगरपालिका की ओर से महेंद्र कुमार सोनी जी ( Mahendra Kumar Soni) पद का कार्य भार संभालने के लिए चुनाव लड़ वाया जा सकता है. उकलाना नगरपालिका में चुनाव लड़ने के लिए महेंद्र कुमार सोनी के नाम पर सभी लोगो के द्वारा सहमति जताई जा रही है और धारूहेड़ा नगरपालिका से राव मान सिंह जी का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है.
साथ ही साथ पार्टी की ओर से ब्यान जारी कर स्पष्ट रूप से यह भी घोषणा कर दी गई है कि जे जे पी (JJP) पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जिला स्तर पर पार्टी कार्यालयों से की जा सकता है.
दरअसल, प्रदेश में गठबंधन सरकार बनने के कारण से दोनों पार्टी यानी बी जे पी और जे जे पी अब यह चुनाव एक साथ मिल कर लड़ रही है. अब प्रदेश में बी जे पी और जे जे पी ( BJP- JJP) के गठबंधन के बाद से यह दोनों पार्टियां आपस में मिल कर ही थोड़े समय के बाद मे सरकार बनाती नज़र आ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!