हरियाणा CM नायब सैनी ने बढ़ाया सरपंचों का मानदेय, विकास के लिए 2400 करोड़ की घोषणा

पंचकूला | हरियाणा के सरपंचों पर प्रदेश सरकार मेहरबान नजर आ रही है. दरअसल, पंचकूला में राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी ने गांव के विकास के लिए 900 करोड़ और शहर के विकास के लिए अलग से 900 करोड रुपए खर्च किए जाने की घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा भूतपूर्व पंचायती राज के प्रतिनिधियों की पेंशन को 1 हजार रुपए से बढ़ाकर ₹1,500 करने की घोषणा की. वहीं, सरपंचों का मानदेय भी ₹2,000 से बढ़कर ₹5,000 कर दिया गया.

CM Nayab Singh Saini

बढ़ाया गया पंचायतों का बजट

राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में एससी- बीसी की धर्मशालाओं और चौपालों के रखरखाव और सुधारीकरण के काम के लिए 118 करोड रुपए खर्च किया गया है. इसके साथ ही, राज्य वित्त आयोग की तरफ से 492 करोड रुपए की राशि भी जारी की गई है. साल 2000 से पहले पंचायतों का जो बजट 600 करोड़ था, उसे बढ़ाकर 7,273 करोड़ रूपए कर दिया गया है.

गेंद अब आपके पाले में है- CM सैनी

उन्होंने कहा कि सरपंचों के पेंडिंग काम की लिस्ट तैयार करने के लिए विधायकों की ड्यूटी लगाई गई थी. हमने सरपंचों से कहा था गेंद अब आपके पाले में है. हम आप लोगों को बुलाएंगे और आपकी जो भी मांगे होगी, वह पूरी की जाएंगी. हम गांवों का विकास करना चाहते हैं.

एक समय था जब सरकारों द्वारा घोषणा की जाती थी कि ₹5 लाख रूपए आएंगे और 6 महीने तक इस बात को गाया जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद 5 लाख की तो गिनती नहीं हो रही है, बल्कि लाखों करोड़ों का ग्रांट पहुंच रही है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit