पंचकूला | हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है, जहां खेलकूद को काफी महत्व दिया जाता है. आपको बता दें कि हरियाणा के पंचकुला में 5 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन होने वाला है. इसकी सूचना हरियाणा सरकार ने ट्विटर के माध्यम से दी है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि 5 फरवरी से हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. इन खेलों में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. देश में देश भर से लगभग 10000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर इन खेलों का शुभारंभ 5 फरवरी को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया जाएगा.
जानिए क्या खास होगा इस बार
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सूचना मैं यह उल्लेख किया गया है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का शुभारंभ 5 फरवरी 2022 को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा. इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए देश भर से 10,000 खिलाड़ी भी शामिल होंगे. साथ ही इस बार इन खेलों के आयोजन में कुल 25 खेलो को शामिल किया गया है. हरियाणा सरकार इन खेलों का आयोजन करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां 31 दिसंबर से पहले पूरी कर लेंगी.
बता देखी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया था. किंतु अब प्रदेश में कोरोना के कम मामलों को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन करने की तिथि जारी कर दी है. यह सूचना प्रदेश सरकार ने अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की है जिसमें आयोजन के संदर्भ में सभी आवश्यक जानकारियां भी दी हैं. प्रदेश सरकार इन खेलों की मेजबानी करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों में भी जुटी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!