पंचकूला । दुष्यंत चौटाला (हरियाणा के उपमुख्यमंत्री) ने घोषणा की है कि आगामी सीजन में हरियाणा सरकार 6 फसलों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदेगी और किसानों के बैंक खातों में 48 घंटों के अंदर अंदर फसल की रकम आ जाएगी. इन फसलों मे जौ, चना, सूरजमुखी, दलहन, सरसों और गेहूं की फसलों को शामिल किया गया है. डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब जौ की फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा.
मंडियों में होगी उचित व्यवस्था, 48 घंटों में होगा भुगतान
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अनुसार हरियाणा सरकार फसल खरीद सीजन के संबंध में पूर्ण रुप से तैयार है. हरियाणा में आगामी सीजन में 6 फसलों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदा जाएगा. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की फसलों की खरीद के लिए मंडियों में बेहतर व्यवस्था की जाएगी और इस बार फसलों की कीमत किसानों के बैंक खातों में 48 घंटों के अंदर अंदर डाल दी जाएगी.
“मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रत्येक किसान की फसल के एक-एक दाने को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदा जाएगा. अतः किसानों से यह अपील की जाती है कि वह “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं, जिससे उनकी फसलों का एक-एक दाना खरीदा जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार किसानों को फसल के भुगतान के लिए I-फॉर्म कटने का इंतजार नहीं करना होगा. जैसे ही आढ़ती किसानों का J-फॉर्म काटेगा, उसके 48 घंटों के अंदर अंदर फसल भुगतान की राशि को किसान के खाते में डाल दिया जाएगा.
बजट में समाज के हर वर्ग को मिलेगा लाभ
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बजट के संबंध में बोलते हुए कहा कि नौजवानों से लेकर बुजुर्गों के मान-सम्मान और 36 बिरादरी के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा. इसके साथ ही बजट में राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाने पर कार्य किया जाएगा. हरियाणा सरकार विभागीय मीटिंग करके अनेक सुझाव ले रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट आधारभूत ढांचे को मजबूती देने वाला होगा. इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!