हरियाणा में दूल्हे ने वापस लौटाया 21 लाख रूपए का दहेज़, केवल 101 रूपए शगुन लेकर रचाई शादी

पंचकूला | आधुनिकता के इस युग में दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई समाज के ताने- बाने को बेशक कमजोर करने का काम रही हो लेकिन आज का पढ़ा- लिखा युवा वर्ग दहेज को ठोकर मारकर समाज के लिए एक नया उदाहरण भी पेश कर रहा है. कुछ ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पंचकूला से सामने आया है. यहां शादी के मंडप में दूल्हे की आंखों के सामने 21 लाख रूपए की बड़ी रकम सामने पड़ी थी लेकिन दूल्हे ने पैसे लेने से इंकार कर दिया. उनके इस कदम की चौतरफा वाहवाही हो रही है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Seemant Chauhan Dahej

शगुन में लिए सिर्फ 101 रूपए

पंचकूला के सेक्टर- 25 निवासी सीमांत चौहान की झोली में दुल्हन के पिता ने बतौर शगुन 21 लाख रूपए रख दिए लेकिन सीमांत ने लाखों रुपए लड़की वालों को वापस लौटाते हुए सिर्फ शगुन के तौर पर 101 रूपया लेकर शादी करते हुए समाज के सामने मिसाल कायम की है. उनकी इस पहल की मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की.

वीडियो हो रहा वायरल

न्यूजीलैंड में रहने वाले सीमांत चौहान की 2 मार्च को मोरनी के एक होटल में शादी हुई. इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा सीमांत नोटों की गड्डियों से मात्र 101 रूपए लेकर शादी कर रहा है. उनका पिता दुल्हन के पिता से कह रहा है कि वह सिर्फ उनकी लड़की से अपने लड़के की शादी करना चाहते हैं, उन्हें किसी तरह के दहेज की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

दूल्हे के पिता ने कहा कि दहेज प्रथा जैसी खतरनाक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए हर युवा को आगे आना होगा. उनके बेटे ने एक इस संबंध में एक छोटा सा प्रयास किया है और इस बात की उन्हें बेहद खुशी हो रही है. दहेज प्रथा एक विनाश का कार्य है. जो बाप अपनी बेटी को दुल्हन बना कर भेज रहा हूं, उससे बड़ा दहेज और क्या हो सकता है. इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि समाज का ताना-बाना मजबूत हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit