पंचकूला । शुक्रवार को अचानक हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित पुलिस थाने में पहुँच गए और वहाँ औचक निरीक्षण किया. गृह मंत्री की इस रेड से थाने में हंगामा मच गया है, साथ ही गृहमंत्री अनिल विज ने थाने में रोजनामचा रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों से जवाब मांगा.
गृहमंत्री अनिल विज ने थानाप्रभारी अमित कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि थाने में ठीक से रखरखाव नहीं था, और शिकायतों पर ठीक से कार्रवाई नहीं की जा रही थी. मौके पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह और DCP मोहित हांडा मौजूद रहे.
बता दें गृह मंत्री की इस रेड से थाने में हंगामा मच गया. गृहमंत्री अनिल विज ने थाने में रोजनामचा रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर व तमाम रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों से जवाब तलब किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!