फ्लैट में बुलाकर युवक का किया किडनैप फिर मांगी 31 लाख रुपये की फिरौती, जानिए फिर क्या हुआ ?

पंचकूला । हरियाणा के पंचकूला जिले में युवक का किडनैप कर गन पॉइंट 31 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, और युवक को छुड़ाया. एक व्यक्ति को राउंड अप किया गया है. पंचकूला के सेक्टर सात निवासी अमित ने आरोप लगाते हुए, बताया है कि एमडीसी स्थित फ्लैट में रहने वाले अनिल महाराष्ट्र पुलिस से निलंबित हैं. उसने अमित को गुरुवार सुबह अपने फ्लैट पर बुलाया था, इसके बाद दोनों मोइली गए, और लंच किया. वापस लौटकर फ्लैट आ गए जिसके बाद अमित फ़ोन पर बात कर रहा था.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Police Photo

तीन लोग आए थे फ्लैट पर

उसी दौरान फ्लैट पर तीन लोग और आ गए थे. उसको पीटना शुरू कर दिया इसके बाद अमित को गन दिखाई और उसे बोला कि अपने घरवालों को फोन करेगा, और 31 लाख रुपये मंगवाए. अमित ने इतने में अपने बॉस को फ़ोन किया, जिसका ऑफिस सेक्टर- नौ में है वहाँ पर वह जॉब करता है. अमित ने बॉस को बताया कि उसका किडनैप कर लिया गया है, और वे पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर करे. इसके तुरंत बाद अमित के बॉस ने सेक्टर पांच थाना पुलिस को सूचना दी. यह घटना करीब दोपहर 3:00 बजे की है. सूचना पर सेक्टर पांच थाना पुलिस और अमित के बॉस व अन्य परिजन अमित की फ़ोन लोकेशन लेकर एमडीसी फ्लैट के वहाँ पहुंचे, जहां पर अमित को रखा गया था.एमडीसी फ्लैट के वहां पहुंचे जहाँ पर अमित को रखा गया था

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

मौके से हुए तीन लोग फरार

आरोपियों को जैसे ही पुलिस की भनक लगी, उन्होंने अमित को छोड़ दिया, और नीचे जाने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिसकर्मी फ्लैट पर पहुंचे तो वहाँ पर अनिल मिला जबकि तीन लोग मौके से फरार हो चूके थे. पुलिस एक व्यक्ति को वहां से अरेस्ट कर सेक्टर पांच थाने ले आयी. अमित ने बताया कि आरोपियों ने उसको पैरों से डंडों से बुरी तरह मारा पीटा. सेक्टर पांच थाना पुलिस ने घटनास्थल एमडीसी एरिया पाया. जिसके बाद देर रात आगामी जांच एमडीसी थाना पुलिस को सौंप दी

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

बता दें सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, और युवक को छुड़ाया. एक व्यक्ति को राउंड अप किया गया है. पंचकूला के सेक्टर सात निवासी अमित ने आरोप लगाते हुए, बताया है कि एमडीसी स्थित फ्लैट में रहने वाले अनिल महाराष्ट्र पुलिस से निलंबित हैं. उसने अमित को गुरुवार सुबह अपने फ्लैट पर बुलाया था, इसके बाद दोनों मोइली गए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit