पंचकूला | वर्तमान बेरोजगारी के दौर में युवा नौकरी की चाह कई दफा जालसाजों के झांसे में फंस जाते हैं. जिससे वे अपना बड़ा आर्थिक नुकसान कर बैठते हैं. ऐसी ही धांधलेबाजी हरियाणा पुलिस महकमे में भी देखने को मिल रही है. जहां धोखेबाजों द्वारा युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फंसाया जा रहा है.
इसी संदर्भ में हरियाणा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी नियुक्ति पत्र के माध्यम से लोगों को ठगने वाले जालसाजों से सावधान रहें. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने नागरिकों को ऐसे घोटालेबाजों से सतर्क रहने की अपील की है जिसमें बताया है कि प्रदेश में अपराध का एक नया तरीका सामने आया है. जिसमें धोखेबाजों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये नियुक्ति पत्र सरकारी प्राधिकरणों द्वारा भेजे जा रहे हैं एवं साथ ही पैसे की मांग की जा रही है.
जिसके लिए वे उक्त मोबाइल नंबर पर नाम व फाइल नंबर लिख कर मैसेज करने को कहते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पैसे भेजने के लिए कहा जाता है एवं दिए गए समय पर पैसे न भेजने पर नियुक्ति पत्र रद्द करने की धमकी दी जा रही है. इसलिए हरियाणा पुलिस ने लोगों को ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहने का आग्रह किया है ताकि वे बड़े आर्थिक नुकसान से बच सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!