HPSC का डिप्टी सेक्रेटरी 1 करोड़ रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

पंचकूला । जानकारी सामने आ रही है कि गुरुवार देर शाम हरियाणा विजिलेंस विभाग की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी को पंचकूला से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एचसीएस अधिकारी ज्यूडिशियरी का पेपर क्लियर कराने के लिए अभ्यर्थियों से रिश्वत की मांग कर रहा था. विजिलेंस टीम ने विभाग के पंचकूला स्थित कार्यालय में भी रेड मारी है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

hpsc

जानकारी मिली है कि अभ्यर्थियों से रिश्वत लेने के मामले में कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस विभाग को संज्ञान में लेने के आदेश दिए थे. जिसके बाद विजिलेंस विभाग के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कार्रवाई अमल में लाते हुए जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को पंचकूला के सेक्टर-4 से रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर को पुलिस ने 1.08 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

हरियाणा में विजिलेंस टीम ने नौकरियों में हों रहें बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया है. विजिलेंस विभाग को ज्यूडिशियल पेपर में गड़बड़ी की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम गठित कर गुपचुप तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit