पंचकूला। आज HSSC के एक और एग्जाम की तारीख घोषित हो चुकी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कला और शिल्प शिक्षक भर्ती 2020-2021 के लिए Advt 6/2006 Cat 22 के लिए परीक्षा तिथि सूचना जारी की है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के लिए परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. केवल वर्ष 2006 में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा दे सकते हैं.
इस समय आयोजित होंगी परीक्षाएं
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के 816 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षाएँ दिनांक 31 जनवरी, 2021 (रविवार) को सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पर एंट्री मिलनी आरंभ हो जाएगी. 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. 60 प्रश्न संबंधित विषय का शैक्षणिक ज्ञान जिसके लिए उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं और 40 प्रश्न मैट्रिक तक सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी और हिंदी से होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!