HSSC CET परीक्षा को लेकर एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

पंचकूला, HSSC CET | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एचएसएससी ने सीईटी के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई 2022 थी और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 मई थी.

HSSC

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी के लिए आवेदन करने की तारीख 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 06 जून होगी. बता दें कि आयोग की तरफ‍ से 6296 पदों की भर्ती रद‍्द कर दी गई थी, जिस कारण बहुत से युवा ओवरएज हो गए थे. एचएसएससी ने इन युवाओं को आयु में छूट देते हुए सीईटी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

जल्द होगी सीईटी परीक्षा

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा नोटिफाई हो गई है. जल्द ही आयोग द्वारा इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और इसके साथ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कोई इंटरव्यू की आवश्यकता नहीं होगी, ऐसे में तत्काल नियुक्ति की जा सकेगी. अब युवाओं को रोजगार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit