निर्धारित समय पर ही होगी हरियाणा CET परीक्षा, इस तारीख से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

पंचकूला, Haryana CET Exam | हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने ग्रुप C व D की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लेने का फैसला लिया था. आज सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और 2 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे. वहीं आज परीक्षा सेंटर भी अलॉट कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा के आयोजन को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HSSC

रविवार को जारी होने थे एडमिट कार्ड

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड की ओर से जानकारी आई थी कि रविवार से सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे लेकिन देर रात तक एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने से अभ्यर्थियों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. वहीं कल एक फेक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था कि सीईटी परीक्षा रद्द हो गई है लेकिन HSSC ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी और सभी अपनी तैयारियां पूरी रखें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

सीईटी परीक्षा का शेड्यूल

सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. वहीं इस परीक्षा के लिए 7 नवंबर को रिजर्व- डे रखा गया हैं ताकि कही दोबारा परीक्षा करवाने की जरूरत हुई तो इस तारीख पर हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

तय समय पर होगी परीक्षा

HSSC चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि सीईटी परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. खुद सीएम मनोहर लाल परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी NTA के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा तय समय पर ही होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल झूठी अफवाहों से बचें और अपनी तैयारियां जारी रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit