HSSC ग्राम सचिव भर्ती के लिए 6 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जानिये पूरा शेड्यूल

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  द्वारा 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा संचालित करवाई जाएगी. ग्राम सचिव के 600 पदों के लिए परीक्षा संचालित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए 17 जिलों में 879 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

EXAM CENTER

विभाग ने नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए कसी कमर

मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ आज बैठक की गई. मुख्य सचिव द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर रैपिड रिस्पांस टीमें तैनात की जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा केंद्रों के कमरों का सैनिटाइजशन किया जायेगा. विजय वर्धन ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी. कोविड-19 महामारी के चलते अभ्यर्थियों को मास्क लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सचिव ने बताया कि 4 सत्र में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. प्रत्येक सत्र में 1लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

जानिए पेपर के पैटर्न के बारे में

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा (HSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 14 जून 2014 में निकले 697 पदों के लिए 30 दिसंबर को ग्राम सचिव परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. एडमिट कार्ड वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं. जिसकी वजह से अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगे. परीक्षा का आयोजन 9 और 10 जनवरी 2021 को किया जाएगा. एग्जाम ऑफलाइन माध्यम यानी ओएमआर शीट पर दो सेसंश में लिया जाएगा. परीक्षा में 90 अंकों के लिए 90 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश और हिंदी के सवाल शामिल होंगे. बता दे कि वैध एडमिट कार्ड के बगैर किसी भी कैंडिडेट की एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit