पंचकूला | हरियाणा में भर्ती परीक्षा में अब नकल करना या पेपर लीक करना एक सपना बनकर रहने वाला है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस दिशा में फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. जिसके बाद इन भर्ती परीक्षाओं में नकल करना आसान नहीं होगा. एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि नकल रहित भर्ती परीक्षा कराने को लेकर कड़े कदम उठाने की तैयारियां तेज हो गई हैं और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
एक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के चार-चार सेट होंगे तैयार
भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि एक ही परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के चार-चार सेट तैयार होंगे और इनमें से कौनसा सेट परीक्षा के दौरान खोला जाएगा , इस पर आखिरी निर्णय एचएसएससी की टीम परीक्षा शुरू होने से मात्र 15 मिनट पहले करेगी. इस कदम से नकल तथा पेपर लीक करने की संभावना बिल्कुल क्षीण हो जाएगी. उन्होंने माना कि एक साथ चारों सेट लीक करना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की बेहद भरोसेमंद टीम को ही यह जानकारी होगी कि पेपर कहां से प्रिंट कराए जा रहे हैं. प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी.
एचएसएससी चैयरमेन ने बताया कि यदि किसी एक, दो या तीन सेंटर पर पेपर लीक हो जाता है तो तुरंत प्रश्नपत्रों का दूसरा या तीसरा सेट खुलवा दिया जाएगा ताकि दोबारा परीक्षा पर होने वाले खर्च से बचा जा सके और पेपर लीक होने से बच्चों में होने वाले मानसिक तनाव से भी उन्हें दूर रखा जा सके. उन्होंने बताया कि गोपनीयता को मद्देनजर रखते हुए आयोग की ओर से पूरा सिस्टम सभी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है लेकिन हमने सरकार के साथ मिलकर नकल माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी योजना तैयार कर ली है.
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले पर जवाब देते हुए भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इन मामलों में बढ़ोतरी जरुर हुई है लेकिन हमने इस पर भी अंकुश लगाने की पूरी योजना तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के अलावा जब किसी अभ्यर्थी को नौकरी ज्वाइन कर ड्यूटी करते हुए दो से तीन महीने हो जाएंगे तब आयोग की टीम अभ्यर्थी के विभाग में अचानक से जाकर आधार कार्ड मैच, डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन, आंखों की पुतली की जांच और बायोमीट्रिक हाजिरी में अंगुलियों व आंखों की वैरीफिकेशन के जरिये यह पता लगायेगी कि सही व्यक्ति ड्यूटी कर रहा है अथवा परीक्षा किसी और ने दी है और ड्यूटी कोई दूसरा कर रहा है. इस तरह अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए डाटा का मौक़े पर ही मिलान किया जाएगा और फ्रॉड किस्म के लोगों को चुन- चुनकर कर नौकरी से बाहर किया जाएगा. ऐसे फ्रॉड लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!