पंचकुला । अब सभी सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा. हरियाणा कर्मचारी आयोग (HSSC) ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों के लिए कॉमन टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा. एचएसएससी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी में शुरू की जाएगी. सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. अब विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को एक बार ही फीस सबमिट करनी पड़ेगी.
एक बार आवेदन करने पर लंबे समय तक होगा वह मान्य
अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के लिए स्टूडेंट्स को जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके बदले में ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा सकेंगे. अब युवाओं को किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए बार-बार फीस जमा नहीं करवानी होगी. सामान्य जाति के पार्थियों से एक बार में ₹500 फीस ली जाएगी.
अनुसूचित जाति पिछड़े वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर श्रेणी के पार्थियों 250 फीस ली जाएगी. वे जितनी बार चाहे उतनी बार आवेदन कर सकेंगे. एक प्रकार से यह डिजी लॉकर बन जाएगा. यदि 18 साल की उम्र में आवेदन करेगा तो वह 42 साल तक मान्य होगा.हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किसी भर्ती का विज्ञापन निकालेगा, तो सभी कैंडिडेट को पोर्टल से संदेश जाएगा. जो भी आना चाहते हैं वह अपनी सहमति देगा जो पोर्टल पर फॉर्म भरा है यूनिक आईडी से हां करेगा.
1 जनवरी से किया जाएगा लागू
यदि वह एग्जाम में बैठना चाहेगा, तो एडमिट कार्ड जनरेट हो जाएगा.वहां पर एग्जाम होने के बाद मार्किंग होगी. फॉर्म भरते समय परिवार पहचान पत्र नंबर भरना भी अनिवार्य होगा. इसका फायदा यह होगा कि बार-बार फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे बार-बार फीस नहीं देनी पड़ेगी. प्रोसेस तेजी से चलेगा. कम समय में ज्यादा से ज्यादा भर्तियां आयोजित करवाई जा सकेगी.
अब राजकीय खर्च में अभी तक का खर्च कम होगा और भर्ती में तेजी आएगी.पिछले 5 साल में 80000 भर्तियां सरकार ने की है जिसमें से 25000 पाइप लाइन में है. वह पुराने पैटर्न पर आधारित होगी. जो नहीं होंगी वह 1 जनवरी के बाद से नए पैटर्न पर आधारित होंगी. इसके बाद कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा. इस डाटा को एचपीएससी भी यूज़ कर सकता है.
अभ्यर्थियों को होगा फायदा
जो वहां अपीयर होना चाहते हैं वे पोर्टल पर अपनी सहमति दे देंगे. 2 साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और वन टाइम रजिस्ट्रेशन की योजना पर काम किया जा रहा था. वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. सभी नौकरियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन की सुविधाओं से युवाओं को न सिर्फ अतिरिक्त खर्च से निजात मिलेगी. बल्कि उनकी कई अन्य परेशानियां भी खत्म होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!