हरियाणा के पंचकूला में भारी हंगामा, पुलिस हिरासत में सैकड़ों कोरोना कर्मचारी; जानें क्या है वजह

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है. सैकड़ों की संख्या में कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारी पंचकूला स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुए थे, जिसमें सभी जिलाध्यक्ष और सभी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए खट्टर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.

police 2
प्रतीकात्मक तस्वीर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हरियाणा कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन पंचकूला के सेक्टर- 5 स्थित धरना स्थल पर 1 जुलाई 2022 से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ये वो कर्मचारी हैं जिन्हें कोरोना काल के दौरान ड्यूटी पर रखा गया था और बाद में परिस्थितियां सामान्य होने पर बिना कोई नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया गया था.

लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास का घेराव करने के लिए कूच करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इन्हें धरना स्थल के बाहर से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों को बसों में भरकर थाने ले गई और.

हरियाणा कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन की मुख्य मांगे

  • दिनांक 31 मार्च 2023 को हटाए गए कोरोना कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से बहाली की जाए.
  • सरकार द्वारा जो भी पॉलिसी तैयार की जानी है उसे जल्द से जल्द तैयार करे और जॉब सुरक्षा कानून बनाया जाए.
  • जिन कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई है उन सभी को जल्द से जल्द बहाल किया जाए.
  • सभी कर्मचारियों को NHM में खाली पदों पर शामिल किया जाए.
  • समान काम समान वेतन दिया जाए.
  • पक्के कर्मचारियों की तरह सभी छुट्टियां व मेडिकल की सुविधा दी जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit