पंचकूला शिक्षा सदन में फूटा कोरोना बम, एक साथ 50 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने पर देश-दुनिया में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. हरियाणा में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला शिक्षा निदेशालय में करीब 250 कर्मचारियों के सैंपल लिए जिनमें से 50 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट के बाद इतनी बड़ी संख्या में केस मिलने पर शिक्षा सदन में हड़कंप मच गया. बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के बाद मौजूदा समय में 50 फीसदी कर्मचारी ही ड्यूटी पर आ रहें हैं जबकि बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

corona checkup

शिक्षा सदन में सर्टिफिकेट जांच के नाम पर लीपापोती

हरियाणा सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक 1 जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना अनिवार्य किया गया है. परंतु शिक्षा सदन के दोनों गेटों पर किसी भी कर्मचारी के आने-जाने पर जांच के नाम पर सिर्फ लीपा-पोती की जा रही है. लोग सीधे ही शिक्षा सदन में प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ की गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पंचकूला में गुरुवार को 162 नए मामले सामने आए थे. शिक्षा निदेशालय ने ऐतिहात के तौर पर 8 जनवरी को ली जाने वाली बुनियाद परीक्षा भी स्थगित कर दी है. इस परीक्षा में करीब 40 हजार बच्चों को शामिल होना था. इसके अलावा शिक्षा सदन में प्रदेश भर से व्यक्तिगत और सरकारी कार्यों के लिए शिक्षकों का भी आना-जाना लगा रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit