पंचकूला । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टैबलेट की बाट जोह रहे बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. फिलहाल जींद, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के डाइट सेंटरों पर डेढ़ लाख टैबलेट पहुंच चुके हैं. अन्य जिलों में 30 अप्रैल तक साढ़े तीन लाख टैबलेट पहुंच जाएंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि 30 मई तक तीन लाख बच्चों को टैबलेट वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मई के आखिरी सप्ताह या जून के शुरुआती हफ्ते में 10 वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने पर ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले लगभग दो लाख बच्चों को भी जून के आखिर तक टैबलेट वितरित कर दिए जाएंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि इन टैब का दुरुपयोग अभिभावक या अन्य कोई और नहीं कर सकेंगे क्योंकि ये टैब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े होंगे. जिस बच्चे का टैब हैं वहीं उसे चला सकेगा. इनमें मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर डाला जा रहा है.
इस सॉफ्टवेयर के जरिए स्कूल मुखिया और शिक्षा निदेशालय बच्चों की प्रगति की समीक्षा कर सकेंगे. इस टैब पर बच्चे शिक्षा से जुड़ी सामग्री ही देख पाएंगे क्योंकि अन्य किसी तरह के अवांछित कंटेंट को देखने की अनुमति टैब पर नहीं होगी. इस टैब के जरिए बच्चों ने शिक्षा से संबंधित कितनी वीडियो देखी, किन-किन सामग्री का अध्ययन किया और कितने टेस्ट दिए, ये सारा रिकॉर्ड स्कूल शिक्षा विभाग के पास रहेगा. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि सारी सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को टैब देने के पीछे उनके शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है.
सभी मोबाइल कंपनियों को नेटवर्क के आधार पर मिलेगा ठेका
स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि सभी मोबाइल कंपनियों को नेटवर्क के आधार पर ठेका दिया जाएगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां जिस भी कंपनी का नेटवर्क बढ़िया होगा, वहां-वहां उसी कंपनी को काम दिया जाएगा. किसी एक कंपनी का पूरे हरियाणा पर एकाधिकार नहीं होगा.
सरकार की ओर से 10 वीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को टैब के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से टैब के जरिए पढ़ाई करने का बच्चों का सपना साकार हो जाएगा. प्रदेश सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!