पंचकुला । जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 , सत्र 2021- 2022 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को दुरुस्त कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् अब विद्यार्थियो की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. उम्मीदवारों के लिए जेएनवी कक्षा 9वीं दाखिला फॉर्म विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 नवंबर 2020 से उपलब्ध करा दिए गए हैं.
दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक लेटरल एंट्री के लिए अपना फॉर्म जमा करवा सकते हैं. यहां आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द ही करवा सकता है. JNV Class 9 Entrance Exam 2021 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु, जैसे कि एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप इस खबर में लिखे सभी तहत्यो को ध्यापूर्वक पढ़ कर समझ सकते हैं.
कक्षा 9 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा होगी आयोजित
उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी यह है कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया जवाहर नोवदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में खाली सीटों को भरने के लिए आयोजित करवाई जा रही है. आवेदन प्रक्रिया के पश्चात् जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जा सकती है. जे एन वी Class 9 Entrance Exam 2021 से सम्बंधित अहम भूमिका निभाने वाली तिथियों की जानकारी कन्फर्म करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सभी राज्यों में उपलब्ध सीटों की दी गई जानकारी
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं के लिए नवोदय समिति ने अलग-अलग राज्यों के लिए विभिन्न सीटें तय की है. सभी राज्यों में उपलब्ध सीटों की संख्या की जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय द्वरा जारी किए गए नोटिस के द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं के प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए मापदंड
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का इच्छुक है, उन्हें बता दें कि वे आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता परीक्षा के मापदंडो से अवश्य ही अवगत हो जाए. अगर छात्र पात्रता परीक्षा के मापदंड की जांच किए बगैर ही आवेदन कर देते हैं तब आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए नवोदय विद्यालय समिति की तरफ़ से कुछ मापदंड तय किये गए हैं. अगर छात्र सभी मापदंडो को पूरा करते हो तभी आवेदन करना उचित है, अन्यथा कोई लाभ नहीं होगा.
शैक्षिक योग्यता
अगर बालक/ बालिका ने 2021-22 सत्र में किसी भी सरकारी स्कूल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किए हुए स्कूल से 8 वीं कक्षा में सफलता हासिल की है और उस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय सक्रिय हैं, तब छात्र तय किए गए मापदण्ड को पूर्ण रूप से पार कर जाता है.
आयु सीमा
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर रहे बच्चे का जन्म 01 मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के बीच में ही हुआ होना अनिवार्य है. यह नियम जनरल व अनुसूचित दोनो ही जातियों के उमीदवारो के लिए मान्य है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!