पंचकूला । कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. विभाग द्वारा अब On the spot admission किया जाएगा. इससे पहले विभाग छह ऑनलाइन काउंसलिंग करवा चुका है. परंतु अभी भी बहुत सी सीटें रिक्त रह गई हैं.
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जल्द से जल्द अपने डाक्यूमेंट्स, दाखिले की फीस लेकर विभाग में उपस्थित हों और अपना दाखिला करवाएं. विभाग ने इसके लिए बाकायदा एक नोटिस जारी किया है.
इस तिथि के बीच कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छठी ऑनलाईन कांउसलिंग के पश्चात रिक्त रह गई सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर On the spot admission किया जाएगा. दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन दिनांक 08 दिसंबर 2020 से दिनांक 12 दिसंबर 2020 (प्रातः 10:00 बजे तक) भी किए जा सकते है. यह दाखिला निम्नलिखित प्रत्येक तिथियों तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की सयुंक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नही होगा. दाखिले का कार्यकम निम्न प्रकार से होगा.
(i) 60 प्रतिशत या अधिक दाखिला मैरिट अंक वाले प्रार्थी :10 दिसंबर, 2020
(ii) 50 प्रतिशत या अधिक दाखिला मैरिट अंक वाले प्रार्थी :11 दिसंबर, 2020
(iii) शेष सभी प्रार्थी :12 दिसंबर, 2020
प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं उस संस्थान में प्रातः 11:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाएगे तथा अपने सभी मूल-प्रमाण के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाईन/नगद जमा करवाने हेतु संस्थान में रिपोर्ट करेंगे. मैरिट कार्ड काउसलिंग वैबसाईट www.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल online.itihry.com पर देखी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!