पंचकूला । प्रदेश में एक सप्ताह की लॉकडाउन अवधि सकारात्मक परिणाम लेकर आई है. इस दौरान नए कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में कुछ हद तक कमी आई है, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चार दिनों से मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हुआ है. नौ जिलों में नए मरीजों की तुलना में कहीं अधिक मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे रहे हैं.
टीकाकरण और जांच की रफ्तार बढ़ी
प्रदेश में कोरोना लहर की दूसरी पीक के बीच अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने उच्च स्तरीय बैठक करके 30 अप्रैल की रात को दस बजे नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी. हालातों में सुधार के मद्देनजर इसके बाद पूरे प्रदेश में तीन मई की सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण लाकडाउन घोषित कर दिया था.
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सभी जिलों में धारा 144 लगाते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किए थे. हालांकि लोगों की लापरवाही बरतने से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लाकडाउन का फैसला लिया था. स्कूल कालेज, तमाम शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 31 मई तक पहले ही बंद हैं. अब प्रदेश सरकार आगे की रणनीति पर चर्चा कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!