पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बड़ी सौगात दी है. माता मनसा देवी मंदिर परिसर में 6.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्रवेश गलियारे की आधारशिला रखी गई है. इस कॉरिडोर का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और यह काम लगभग छह महीने में पूरा हो जाएगा. माता मनसा देवी मंदिर न केवल शहर की अनूठी पहचान है.
विशेष ड्राइंग की गई तैयार
वर्तमान में मुख्य गलियारे में तीव्र गति होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता है और भक्तों को घुमावदार सीढ़ियों से होकर माता के दर्शन करने पड़ते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने एक लंबा गलियारा बनाया जाएगा. यह गलियारा वर्तमान लाइब्रेरी और वीटा बूथ के बीच से शुरू होगा और सीधे मुख्य मंदिर तक जारी रहेगा. वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं होगा. नया निर्माण केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रूड़की द्वारा तैयार ड्राइंग के अनुसार होगा.
कॉरिडोर की होगी ये खासियत
यह अतिरिक्त गलियारा 108 मीटर लंबा और 20 फीट चौड़ा होगा. कॉरिडोर की शुरुआत में एक नया भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा. इसके अलावा दूर- दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक छोटा सा खूबसूरत पार्क भी बनाया जाएगा. इसके अलावा, माता मनसा देवी मंदिर के पास पूजा स्थल भी स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत प्रकाश एवं ध्वनि सुविधाओं से युक्त एक ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया जाएगा, जहां श्रद्धालु आराम से बैठकर माता के भजन सुन सकेंगे.
दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए और देवी मां का आशीर्वाद लिया. उनके साथ, डिप्टी कमिश्नर एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान, नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!