पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला जिले में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मोरनी रोड पर “थापली नेचर कैंप” साल 2008 में कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया था. पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में कई एकड़ भूमि में बनाए गए थापली नेचर कैंप अपने परिवार के साथ यादगार पल बताने के लिए सबसे अच्छी जगह है. प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से यहां की दूरी लगभग 1 घंटे की है. पंचकूला जिले में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में अगर आप लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार थापली नेचर कैंप जरूर घूमें, यहां घूमने का अंदाज़ कुछ और ही है.
थापली नेचर कैंप में घने जंगलों के बीच वुडन हर्ट्स बनाई गई थी और घने जंगल के बीच वुडन हर्ट्स पर रहना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है. यहां आकर अपनों के साथ वक्त बिताना अपने आप में खास बात हो सकती है. बस वक्त के साथ इन हर्ट्स की हालत खराब हो गई है. अब 15 वुडन हर्ट्स में से एक या दो वुडन हर्ट्स वर्किंग हैं. इंतजार है कि कब सरकार और विभाग उनको दुरुस्त कर पर्यटकों के लिए खोलेंगे.
पंचकूला से 15 से 20 किलोमीटर दूर है थापली कैंप
नेचर कैंप थापली पंचकूला से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर है. शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित नेचर कैंप थापली से शुरू होकर जंगलों के बीच से होते हुए मोरनी के बाहरी इलाके तक भी जा सकते हैं. यदि आप भाग्यशाली हैं तो मोरनी मार्ग पर टूरिस्ट नेचर कैंप थापली से निकलते हुए सड़क पर चलते समय आप तेंदुए और अन्य जानवरों को भी देख सकते हैं. अगर आप बीच रास्ते से वापस आना चाहते हैं तो चामू गांव से सड़क मार्ग से वापस पंचकूला आ सकते हैं.
आम लोगों के लिए जल्द खुलेगा कैंप
इन दोनों पर्यटकों के लिए थापली नेचर कैंप बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार थापली और हरियाणा के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए नई नीति लाने जा रही है. जिसके तहत, कई नए बदलाव किए जाएंगे और थापली नेचर कैंप भी जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जाएगा.
सरकार ला सकती है नई नीतियां
थापली नेचर कैंप में कई आयुर्वेदिक और विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं. थापली नेचर कैंप का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगर सरकार आने वाले दिनों में नई नीति लाकर इसे दोबारा शुरू करती है तो यह हरियाणा के साथ- साथ चंडीगढ़ और पंजाब के लोगों के लिए थापली नेचर कैंप देखने का सुनहरा मौका होगा.
इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं
कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोरनी को हरियाणा का पर्यटन केंद्र बनाने के लिए मोरनी के टिक्कर ताल में पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पावर मोटर, जेट स्कूटर और कई अन्य चीजों की शुरुआत की थी. नेचर कैंप की एक अलग पहचान है. थापली नेचर कैंप में पर्यटकों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए एक कैंटीन भी बनाई गई है और हरे- भरे पेड़ों और जंगलों के बीच नेचर कैंप थापली में पंचकर्म वेलनेस सेंटर की सुविधा भी बनाई गई है. इन केंद्रों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!