लापरवाही: 18 महीने का प्रोजेक्ट 7 साल में नहीं हो पाया पूरा, डिप्टी CM चौटाला ने लिया बड़ा एक्शन 

पंचकूला । हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सात साल से पंचकूला का एक प्रोजेक्ट लटकाने के मामले में HSIIDC के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चार्जशीट करने का आदेश दिया है. साथ ही ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शुक्रवार को HSIIDC के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया और प्रोजेक्टों में हो रही देरी पर नाराजगी भी ज़ाहिर की है. 

dushant chautala

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर- एक स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में HSIIDC के प्रदेश में 10 करोड़ की लागत से चल रहे 14 प्रोजेक्टों की समीक्षा की. उन्होंने न केवल प्रोजेक्ट की निगरानी करने वाले अधिकारी से देरी का कारण पूछा, बल्कि निर्माण कंपनियों के ऊपर भी सवालिया निशान लगाए हैं. 

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पंचकूला के बरवाला में ‘मैसर्स ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा चल रहे रोड प्रोजेक्ट का स्टेट्स जाना है तो पता चला कि निर्माण कार्य 5 सितंबर 2014 से चल रहा है. 154 करोड़ रुपये से अधिक लागत के परियोजना कार्य को 18 माह में पूरा करना था, लेकिन सात साल बाद भी मात्र 68 प्रतिशत कार्य ही हो पा सका है. 

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

काम में देरी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डिप्टी CM ने संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट करने का आदेश दिया है. उन्होंने ठेका लेने वाली कंपनी के न पहुंचने पर भी नाराजगी जताई और देरी के लिए लिखित में कारण बताने को कहा है. दुष्यंत ने सोनीपत के नाथुपर औद्योगिक क्षेत्र में छह महीने की समयसीमा वाले सड़क व वाटर-ड्रेनेज प्रोजेक्ट में तीन साल की देरी का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि यदि कंपनियां समय पर प्रोजेक्टों को पूरा नहीं कर पा रहीं हैं, तो उन निर्माण कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाए. साथ ही ठेकेदारों को समय पर भुगतान देने संबंधी आदेश भी दिया है. 

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत के नाथुपर औद्योगिक क्षेत्र में छह महीने की समयसीमा वाले सड़क व वाटर-ड्रेनेज प्रोजेक्ट में तीन साल की देरी का कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि अगर कंपनियां समय पर परियोजना को पूरा नहीं कर पा रहीं हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाए. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit