राहत: कोयलें की कमी से हरियाणा में नहीं होगी बिजली कटौती, अभी इतने दिन का बचा है स्टॉक

पंचकूला । देश के कई राज्यों में कोयला आपूर्ति प्रभावित होने के चलते बिजली संकट गहराने की नौबत आ गई है. लोगों को बिजली के लंबे कटो से जूझना पड़ रहा है. लेकिन हरियाणा में फिलहाल ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की कोई संभावना नहीं है.

bijli

हरियाणा बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि जिन राज्यों से कोयलें की आपूर्ति होती है वहां इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने के चलते आपूर्ति बाधित हुई है. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कोयला आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. हरियाणा बिजली निगम के आला अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जिन राज्यों से कोयलें की आपूर्ति होती है वहां बारिश रुकने के बाद अगले कुछ दिनों में हालात बिल्कुल सामान्य हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

हालांकि हरियाणा बिजली निगम के अधिकारियों ने प्रदेश में कोयले की कमी की बात स्वीकार की लेकिन उन्होंने कहा कि इस वजह से बिजली में कही कोई कटौती नहीं की जा रही है. अगर कही बिजली आपूर्ति बाधित रही है तो उसके पीछे तकनीकी समस्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के पास अब से पहले एक माह तक का स्टॉक हुआ करता था . इससे कम होने की सूरत में 15 दिन का स्टॉक बिजली आपूर्ति सामान्य रुप से सुचारू रखने के लिए रखा जाता था.

कोयलें की आपूर्ति पूरी तरह बंद नहीं

बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि कोयलें की आपूर्ति पूरी तरह बाधित नहीं हुई है, इसलिए प्रदेश के सामने कोई बड़ी गंभीर समस्या नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों से कोयलें की आपूर्ति होती है वहां बारिश बंद होने के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे तो कोयला आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो जाएगी. बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि मई और जून महीने में गर्मी के पीक सीजन के दौरान राज्य को हर रोज 24 से लेकर 26 करोड़ यूनिट तक की जरूरत होती थी. अब मौसम ठीक होने पर रोजाना 16 से 18 करोड़ यूनिट की खपत हो रही है. इस प्रकार बिजली खपत में कमी आई है और कोयला आपूर्ति प्रभावित होने पर भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है कि कोयलें की कमी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

भारी बारिश के कारण दिक्कत

पीके दास ने बताया कि भारी बारिश ने कोयला आपूर्ति को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि अमूमन बारिश सितंबर के आख़िर तक चलती थी लेकिन इस बार अक्टूबर के पहले हफ्ते तक हों रही है. हमारे सभी थर्मल पॉवर प्लांट पर 4 से 5 दिनों का कोयला उपलब्ध है और साथ ही पीछे से आपूर्ति भी जारी है. उन्होंने कहा कि हर रोज तीन से चार रेक हरियाणा को मिल रहें हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में हिसार और यमुनानगर थर्मल पॉवर प्लांट में दो यूनिट तकनीकी कारणों से बंद पड़ी है लेकिन कोयलें की कमी जैसी कोई बात नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit