पंचकूला । टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में खाली हाथ लौटने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को भी हरियाणा सरकार रियायती दरों पर प्लाट देने की तैयारी में है. बता दें कि इसको लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा है. इस प्रस्ताव में प्रतिभागियों को रिजर्व प्राइस, यानी कि आरक्षित मूल्य पर प्लाट देने का प्रावधान रखा गया है.
पैरालंपिक में मेडल लाने वालों को पंचकूला में किया जाएगा सम्मानित
अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो ओलंपिक व पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के 39 खिलाड़ियों को रिजर्व प्राइस पर प्लाट दिए जाएंगे. बता दें कि दोनों ही खेलों में प्रदेश के 49 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 10 खिलाड़ियों ने मेडल जीता. मेडल जीतने वालों को 50% छूट पर एचएसवीपी के सेक्टर में प्लाट देने की घोषणा सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के बाद अब प्रदेश सरकार पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी.
बता दे कि पंचकूला में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह 18 या 20 सितंबर को हो सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी. सम्मान समारोह को लेकर विभाग से जानकारियां जुटाई जा रही है. वहीं इसी समारोह में खिलाड़ियों को उनकी पुरस्कार राशि दी जाएगी. पैरालंपिक खेलों में 19 में से 6 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!