पंचकूला । प्रदेश के 30 हजार सरकारी, प्राथमिक और मुख्य शिक्षकों को हरियाणा सरकार ने बड़ा झटका दिया है. जिलों के अंदर ट्रांसफर होने की उम्मीद लगाए बैठे इन शिक्षकों को एक बार निराशा हाथ लगी है. जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए अगले आदेश तक ट्रांसफर प्रकिया पर रोक लगा दी है. इस संबंध में बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने नवंबर 2021 में प्राथमिक व मुख्य शिक्षकों का ट्रांसफर कार्यक्रम जारी किया था, जिसमें बदलाव पर बदलाव किए गए. गत माह भी ट्रांसफर प्रकिया में बदलाव किया गया लेकिन तकनीकी व कानूनी अड़चनें कम होने की बजाय बढ़ती चली गई.
शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल में जोन अपडेट नहीं हो पाना भी एक बड़ा मुद्दा रहा. जोन को लेकर विवाद बढ़ता चला गया और शिक्षक इसके विरोध में उतर आए. इसके बाद सर्विस प्रोफाइल में जोन अपडेट नहीं किए गए. स्कूल शिक्षा विभाग का ट्रांसफर प्रकिया से जुड़े पोर्टल में भी ऑप्शन भरने के दौरान बार-बार ठप होने की स्थिति बनी रही. मॉडल स्कूलों के अध्यापकों ने ट्रांसफर प्रकिया में जबरन शामिल करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट की शरण ली.
इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत राहत जरूर प्रदान की, लेकिन ट्रांसफर प्रकिया पर स्टे नही लगाया. इसके बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ ट्रांसफर कार्यक्रम जारी कर दिया, जिससे विभाग को फजीहत का सामना करना पड़ा और 2016 के बाद ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों की उम्मीद लटकी रह गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!