हरियाणा सरकार पंचायत को देगी 2 लाख रुपए, बिजली बिलों के भुगतान पर अपनाना होगा ये तरीका

पंचकूला । हरियाणा की मनोहर सरकार ने बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है. बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि यदि किसी ग्राम पंचायत के 90 फीसदी लोग डिजिटल तकनीक से बिजली बिलों का भुगतान करते हैं तो ऐसी पंचायतों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे जिसे गांव के विकास कार्यों में खर्च किया जा सकेगा. डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की दिशा में हरियाणा सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

haryana cm

निदेशक पीसी मीणा ने कहा कि हरियाणा की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों के विकास के बिना देश व प्रदेश के विकास की बात करना अधूरी है. प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में डिजिटल तकनीक के जरिए लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि लोग बिना समय गंवाए घर बैठे अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकें. सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के इस प्रस्ताव को सीएम मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

पीसी मीणा ने बताया कि बिजली बिलों का डिजिटल तरीके से भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल वैलेट ऐप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और अमेजन के माध्यम से कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा पहली बार बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान करने पर 20 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे.

इसके पश्चात 2000 रुपये तक के बिजली बिल के डिजिटल तकनीक से भुगतान करने पर बिल राशि का 0.5% प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा उपभोक्ता द्वारा लगातार छह बिलों का डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर 50 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि प्रत्येक सब-डिवीजन से तीन माह के अंतराल पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले 5 उपभोक्ताओं का चयन किया जाएगा और प्रत्येक उपभोक्ता को 2100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे. उपभोक्ता का चयन एसडीओ की मौजूदगी में गांव की सार्वजनिक जगहों जैसे पंचायत घर, चौपाल या गांव का स्कूल इत्यादि पर लॉटरी के जरिए किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit