पंचकूला: मनसा देवी गोधाम में फूड पॉइजनिंग के कारण 70 गायों की मौत

पंचकूला| माता मनसा देवी गोशाला में फूड पॉइजनिंग की वजह से 70 गायों की मौत हो गई. सूत्रो के अनुसार ख़बर है कि देर शाम बाहर से आए एक जन द्वारा इन गायों को खराब खाना खिलाया गया है, जिसके कारण देर रात उनकी हालत अचानक से ख़राब हो गई और सुबह होते होते 70 गायों की मृत्यु हो गई है. 30 गाय का अभी इलाज़ करवाया जा रहा है. पूरी खबर आग की तरह फैलती जा रही है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.

Besahara Pashu

सी टी वी कैमरे से मिल सकती है मदद

गोशाला में लगे हुए सी सी टी वी कैमरे के कारण पता चलता है कि देर शाम आए लोगों में इन्हे ख़राब खाना डाला है, और अब उनकी खोज की जा रही है, जिससे पता चल सके कि किस व्यक्ति के द्वारा इन शेडों में खाना डाला गया, और आख़िर क्या कारण रहा होगा कि गायों की हालत अचानक से इतनी गंभीर रूप से बिगड़ गई .इस दौरान सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, साथ ही इन्होंने 30 गायों की जान बचा ली है. ग्लूकोस व टीको का भी लगातार प्रयोग किया रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इससे जान बचाने में सफलता हासिल हो सके. गौशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

30 गाय का चल रहा इलाज़

सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक़ कहा जाता है की देर रात करीब 70 गायें अचानक कुछ खाने के बाद एक एक करके मर गईं. सूचना मिलने पर माता मनसादेवी के अधिकारियों सहित डॉक्टरों की टीम समय पर पहुंच गई, इसके अलावा 30 अन्‍य गायें अभी भी बीमार बीमारी से पीड़ित हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

फूड पॉइजनिंग बना कारण

माता मनसादेवी के सचिव डॉक्टर नरेश मित्तल जी ने बातचीत के दौरान कहा कि देर रात 9 बजकर 40 मिनट पर उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी. उसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर जिले के अधिकारी व डॉक्टरों की टीम वहां पहुंच गयी थी. लगभग 70 गायें की मृत्यु हो गई है. इसके पश्चात डॉ मित्तल ने बताया कि कोई कुट्टू का आटा  खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण से मौत हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

 

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का दौरा 

बुधवार को सुबह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता जी समय अनुसार गौशाला में मौके पर पहुंचे, मामले की तफतीश के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है . जिसमे जिला परिषद की सचिव रिशू सिंगला जी, एसी पी राजकुमार जी के साथ डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग के मुख्य सदस्य एडी भी शामिल रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit