नई दिल्ली | बीते काफी लंबे समय से किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में आज 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से शांति पूर्ण ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया था किंतु , थोड़े समय बाद ही यह शांति पूर्ण तरीके से आयोजित होने वाली ट्रैक्टर प्रेड कब देश का अपमान करने वाली ट्रैक्टर परेड बन गई. इसका इन किसानों को आभास भी नहीं हुआ.
‘दिल्ली पुलिस लठ बजाओ’ ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
ऐसे में अब जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार तेज़ी से वायरल हो रही है, वे बेहद ही ज्यादा चिंताजनक है और यह तस्वीरें साफ तौर पर देश को इंटरनेशनल लेवल पर शर्मिंदा कर सकती हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस का साथ देते हुए आम जनता लगातार टि्वटर पर ट्वीट कर अपनी राय सांझा कर रही है. ऐसे में किसानों के प्रदर्शन से गुस्साए लोग लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं कि ‘दिल्ली पुलिस लठ बजाओ’. यहां हम आप को विशेष रूप से बता दें कि इस समय ‘दिल्ली पुलिस लठ बजाओ’ यह बोल ट्वीटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.
आम जनता ने किया दिल्ली पुलिस का सपोर्ट
अब दिल्ली पुलिस का सपोर्ट करने के लिए आम जनता सोशल मीडिया के मैदान में कूद पड़ी है. किसानों के इतने समय के प्रदर्शन के बाद स्थिति बिल्कुल पलट गई है, जहां एक ओर थोड़े समय पहले लोग किसानों का साथ देते नजर आते थे, वही आज यह आम जनता दिल्ली पुलिस का सपोर्ट करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करते हुए नज़र आ रही है. ऐसा केवल इसलिए हुआ क्योंकि जो किसानों ने आज लाल किले पर किया है, वह बेहद ही ज्यादा निंदा जनक है और उसकी इतनी बुराई की जाए वह कम है.
किसानों के इस कारनामे के बाद आम जनता गुस्से में..
दरअसल, अब वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो लोगों के मन में किसानों के भेस में आए इन हैवानों के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा उमड़ रहा है. लोगों का साफ़ तौर पर कहना है कि जो हमारे देश को शर्मसार कर दे व किसी भी हालत में किसान नहीं हो सकता है और और जो हिंसा की तस्वीरें आज लाल किले और टिकरी बॉर्डर से सामने आई है वह किसान की नहीं हो सकती. इसलिए सभी लोग अब ट्विटर के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं कि इन्हें यहां से भगाओ, ‘दिल्ली पुलिस लट बजाओ’. अब बस यही चंद शब्द ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!