हरियाणा में ये बॉस बटोर रहा सुर्खियां, कर्मचारियों के कामकाज से खुश होकर दिवाली गिफ्ट में दी लग्जरी कारें

पंचकूला | दिवाली पर्व पर कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने की बात करें तो गुजरात के सावजी ढोलकिया का नाम जेहन में सबसे पहले आता है. ढोलकिया अपने कर्मियों को महंगे तोहफे देने के लिए मशहूर है. अब ऐसा ही कुछ पंचकूला की एक कंपनी मालिक ने किया है, जो चौतरफा सुर्खियों बटोर रहा है.

Mits Healthcare Gifts

तोहफे में भेंट की गाड़ियां

फॉर्मा कंपनी के इस मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली तोहफे में लग्जरी गाड़ियां भेंट की है. खास बात यह है कि पिछली बार भी दिवाली पर्व पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को दिवाली तोहफे में गाडियां भेंट की थी. पंचकूला स्थित मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड दवा कंपनी के मालिक ने अपने होनहार कर्मचारियों को यह दिवाली गिफ्ट दिया है.

13 टाटा पंच और 2 ग्रैंड विटारा की गिफ्ट

फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने बताया कि साल भर कड़ी मेहनत करने वाले 15 होनहार कर्मचारियों को तोहफे के लिए चयनित किया गया है. 15 कर्मचारियों में से 13 को टाटा कंपनी की टाटा पंच कारें दी गई हैं. वहीं, दो सीनियर कर्मचारियों को लगभग 15- 15 लाख रुपये की ग्रैंड विटारा गाड़ियां गिफ्ट की हैं.

कर्मचारियों को बुलाते हैं सुपरस्टार

फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया अपने कर्मचारियों को सुपरस्टार कहकर बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि मिट्स हेल्थकेयर की सफलता के लिए कर्मचारियों का समर्पण और योगदान महत्वपूर्ण रहा है. उनकी इस पहल ने अन्य व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए एक अनूठी मिसाल कायम की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit