सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बड़ा बयान, बताया कब तक दिए जाएंगे कनेक्शन

पंचकूला । हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान बिजली मंत्री ने उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उद्योगों, भवन मालिकों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित भी किया. उन्होंने बैस्ट प्रैक्टिस ऑन एनर्जी कंजर्वेशन फॉर होस्पिटल्स” नामक हैंडबुक का विमोचन भी किया.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

ranjeet chautala

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणजीत चौटाला ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 15 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं तथा शेष 7 हजार कनेक्शन मार्च 2022 तक दें दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 तक प्रदेश में 50 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाने हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आगे कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बिजली और अक्षय उर्जा विभाग ने नए आयाम स्थापित किए हैं. पिछले लगभग सात वर्षों में बिजली चोरी के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और वित्त वर्ष 2021-22 में लाइन लॉस 14% से भी कम रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit