हरियाणा में 4200 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत, गरीब परिवारों को 1 हजार किलोमीटर फ्री यात्रा की सौगात

पंचकूला | मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने वर्चुअल सिस्टम से हरियाणा प्रदेश को 4,200 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की शुरुआत की. उन्होंने सभी 22 जिलों के लिए 938 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. साथ ही, 679 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी गई. बता दें, इनपर 2,684 करोड़ रूपए से अधिक लागत राशि खर्च होगी.

CM Manohar Lal Khattar

पंचकूला में दौड़ेगी मेट्रो

सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द पंचकूला में मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी. पिछले 10 सालों में पंचकूला में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं. आज पंचकूला विकास के मामले में नई रफ्तार भर रहा है. अभी तक 5 हजार करोड़ के विकास प्रोजेक्ट पंचकूला में हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी गांवों में बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. नए स्कूलों का अपग्रेडेशन हुआ है. पंचकूला में 500 बेड का सिविल अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. पंचकूला में 87 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले परिवहन भवन का शिलान्यास किया गया है और बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

रोडवेज बसों में 1000 Km फ्री यात्रा

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 1 लाख रुपए सालाना आमदनी वाले परिवारों के सदस्य रोड़वेज की सामान्य बसों में एक हजार किलोमीटर की यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे. इस योजना की आधिकारिक शुरुआत आज पंचकूला से कर दी गई है. इससे सूबे के करीब 24 लाख गरीब परिवारों को फायदा पहुंचेगा. ऐसे लोगों को कार्ड जारी किए जाएंगे. बस में सफर के दौरान कंडक्टर इस कार्ड को स्वाइप करके लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

  • फरीदाबाद में दिल्ली- आगरा हाइवे और दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़- मोहना रोड़ पर PWD परियोजनाओं की आधारशिला. इनके निर्माण पर 214 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
  • करनाल में 127 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर की आधारशिला रखी गई है. खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक यह फ्लाईओवर बनेगा.
  • महेन्द्रगढ़ में 114 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सिंचाई योजना का उद्घाटन
  • चरखी दादरी में 112 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सिंचाई योजना का उद्घाटन
  • फतेहाबाद में 100 करोड़ रूपए की लागत से नई जेल का निर्माण होगा.
  • 600 करोड़ की HAPPY योजना की सौगात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit