राहुल गांधी को पंजाब से जुलूस नहीं लाने देंगे, हरियाणा पीसफुल स्टेट,नहीं हो सकते 100 से ज्यादा लोग इकठ्ठा

पंचकुला I कृषि कानून के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा पंजाब से हरियाणा तक ट्रैक्टर यात्रा कर जुलूस निकालने के निर्णय पर प्रदेश गृहमंत्री अनिल विज ने बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को किसी भी सुरत में जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा.

RAHUL GANDHI

आप अच्छी तरह जानते है कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में डिजास्टर एक्ट लागू है जिसके अनुसार 100 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते.अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कानून सबके लिए समान है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

इसे किसी के लिए भी बदला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को स्वयं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ऐसे कार्य करने से बचना चाहिए.हालाँकि अनिल विज ने कहा कि यदि राहुल गांधी खुद हरियाणा आना चाहते हैं तो हज़ार बार आ सकते हैं परन्तु उनके द्वारा पंजाब से निकाली जाने वाली ट्रैक्टर यात्रा के जुलूस को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit