हरियाणा में ग्रुप C भर्ती परीक्षा की 14 और कैटेगरी का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

पंचकूला | हरियाणा में ग्रुप C भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे विवाद के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 14 और कैटेगरी के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन 19- 26 नवंबर तक रहेगा.

Haryana CET HSSC CET

ये रहेगा शेड्यूल

HSSC द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, 19 नवंबर को पीजीटी पंजाबी का रिटेन पेपर होगा. परीक्षा समय सुबह 10:15 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. वहीं, सीनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट (बेलेस्टिक), सीनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट (डॉक्यूमेंट), साइंटिफिक अस्सिटेंट (बेलेस्टिक) की परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर को दोपहर 3:15 से शाम 5 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

25 नवंबर को इन कैटेगरी की परीक्षा

25 नवंबर को इवनिंग शिफ्ट में डार्क रूम अस्सिटेंट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3:15 से शाम 5 बजे तक रहेगा. 26 नवंबर को लेबोरेट्री अस्सिटेंट में कैमिस्ट्री, बेलेस्टिक, डाक्यूमेंट, बायोलॉजी, सीरोलॉजी की परीक्षा का आयोजन सुबह 10:15 से दोपहर 12 बजे तक होगा. 26 नवंबर को ही सीनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट में बायोलॉजी, सीरोलॉजी और एसओजी की परीक्षा आयोजित होगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विवरण होगा. परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के 5 गोले होंगे. यदि कोई परीक्षार्थी खाली गोला छोड़ता है तो प्रति प्रश्न के हिसाब से 0.95 अंक काट लिए जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit