पंचकूला से अयोध्या के लिए कल से शुरू होगी स्पेशल बस, रोड़वेज ने जारी किया शेड्यूल

पंचकूला | अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब देशभर से श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन करने को लेकर उत्सुक हैं. अयोध्या तक लोगों को पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है, तो वहीं राज्य सरकारें भी श्रद्धालुओं के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर सरकार ने भी अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

Haryana Roadways Bus

योगी सरकार से मिली परमिशन

बता दें कि हरियाणा सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से शॉर्ट परमिट की अनुमति प्राप्त कर ली है. ऐसे में अब शुक्रवार से पहली बस पंचकूला से अयोध्या तक संचालित होगी. एक सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पंचकूला से बस अयोध्या के लिए रवाना होगी. वहां से इन बसों की वापसी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रहेगी.

ये रहेगा रूट और किराया

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पंचकूला बस स्टैंड से सुबह 10 बजे अयोध्या के लिए रोड़वेज बस संचालित होगी. यह बस नई दिल्ली बस स्टैंड होते हुए वाया मथुरा- आगरा- लखनऊ से होकर अयोध्या का सफर तय करेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 1,300 रूपए रहेगा. वापसी में यह बस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दोपहर 2 बजे पंचकूला के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

अन्य जिलों से मांगी गई डिमांड

हरियाणा सरकार ने सभी रोड़वेज महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर पूछा है कि उनके डिपो से अयोध्या के लिए बस सर्विस शुरू करने की अगर जरूरत है तो वे अपनी डिमांड भेजें. जिलों से डिमांड आने के बाद वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. आने वाले समय में हिसार, गुरूग्राम, रोहतक, पानीपत, सोनीपत और करनाल से भी अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू करने की मनोहर सरकार की योजना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit