पंचकुला l कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से स्कूल बंद हैं, परन्तु अब जब स्थिति सामान्य हो रही है इसलिए केंद्र सरकार ने कुछ चीजों में ढील देते हुए उन्हें खोलने का फैसला किया है. इनमें 9वीं से 12वीं तक के स्कूल भी शामिल हैं.
हरियाणा सरकार ने इन कक्षाओं के सन्चालन को 2 नवम्बर से शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि अभी स्कूलों में कक्षाएं केवल 3 घंटे ही लगेंगी एवं साथ ही प्रदेश सरकार ने कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने के लिए भी सहमति जारी कर दी है. बकायदा उन्हें सभी कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करना होगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग यानी 2 गज की दूरी,मास्क, सेनेटाईज़र इत्यादि शामिल हैं.
स्कूल व सभी कोचिंग संस्थानों में बच्चों को बुलाने के लिए सभी छात्रों के पेरेंट्स की लिखित सहमति आवश्यक होगी. सरकार द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को अभी स्कूल में नहीं भेजना चाहते हैं तो स्कूल वाले उन पर दबाव नहीं डाल सकते हैं और उन्हें हाजिरी के लिए भी परेशान नहीं किया जा सकता.
यदि छात्र अभी भी ऑनलाइन मोड में कक्षाएं करना चाहते हैं, तो स्कूल उन्हें वह सभी सुविधा मुहैया करवाएगा जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न हो. अतः इच्छुक विद्यार्थी एहतियात के साथ स्कूल व कोचिंग में जाकर अपनी पढ़ाई को शारीरिक रूप से वहां उपस्थित होकर जारी रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!