पंचकूला से हटाई जाएंगी झुग्गियां, स्मार्ट सिटी बनाने की राह में बनी हैं रोड़ा

पंचकूला । पंचकूला में सरकार ने अनेक स्थानों पर बसी झुग्गी झोपड़ियों को हटाने की पूरी तैयारियां कर ली है. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकाय विभाग , पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग बुलाकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. यह मीटिंग पंचकूला जिले में कई प्रकार से जारी अतिक्रमण की समस्याओं के निवारण हेतु बुलाई गई थी.

Railway Jhugi

मीटिंग में पंचकूला के जिला उपायुक्त मुकेश आहुजा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय, पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, महापौर कुलभूषण गोयल जैसे बड़े बड़े अधिकारी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का केंद्र बिंदु शहर से हर प्रकार के छोटे बड़े अतिक्रमण को हटाने पर रहा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

पंचकूला के स्मार्ट सिटी बनने की राह में रोड़ा है अतिक्रमण

ज्ञान चंद गुप्ता के अनुसार पंचकूला जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में अतिक्रमण जैसी समस्याएं रोड़ा बन रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों, बाजारों, शहरों की सड़कों पर जो अतिक्रमण हो रहा है, अब उस पर सख्ती दिखाने की आवश्यकता है. शहरों में कई स्थानों पर झुग्गी झोपड़ियां बनी हुई है. इस वजह से यहां स्थापित होने वाले बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी अटके हुए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े आदेश दिए कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई जमीनों पर बनी हुई झुग्गी झोपड़ियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

अतिक्रमण हटाने हेतु अन्य शहरों की कार्यवाही से ली जाए प्रेरणा

मीटिंग के दौरान उन्होंने अन्य शहरों जैसे पूर्व में चंडीगढ़ जैसे बड़े बड़े शहरों से अतिक्रमण के हटवाए जाने के लिए की गई कार्यवाही के तौर तरीकों के बारे में भी बताया. इस पर हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने कहा कि ऐसे नेता बहुत ही कम होते हैं जो अतिक्रमण हटाने के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकतर नेता वोट बैंक के लालच में अवैध अतिक्रमण के प्रति अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. परंतु अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit