अब छात्रों की जेब होगी ढीली, देना होगा बढ़ा हुआ बस किराया, छात्राओं का मुफ्त सफर रहेगा जारी

पंचकुला । हरियाणा में मई महीने में बस यात्रा के किराए में बढ़ोतरी की गई थी. अब यह किराए की बढ़ोतरी छात्रों पर भी लागू होगी. छात्राएं जहां पहले की तरह मुफ्त यात्रा करती रहेंगी, वहीं छात्रों को बस पास के लिए हर महीने ₹16 से लेकर ₹192 तक ज्यादा देने होंगे. इससे एक लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे.

Haryana Roadways

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने इसे वापस लेने की मांग की

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बस किराए में 47 %  वृद्धि को छात्रों पर कुठाराघात बताते हुए, इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है.बता दे कि कोरोनावायरस के कारण हुए घाटे को पूरा करने के लिए और बढी परिचालन लागत की भरपाई करने के लिए परिवहन महकमे ने 15 मई को सामान्य बसों का किराया 85पैसे से बढ़ाकर ₹1 प्रति किलोमीटर कर दिया था. अब जब स्कूल कॉलेज खुल गए हैं, तो परिवहन विभाग द्वारा इस बढ़ोतरी को छात्र बस पास पर भी लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 जाने अब आप का किराया कितना बढ़ जाएगा

इससे पहले भी 2016 में बस पास का किराया बढ़ाया गया था. संशोधित किराए के अनुसार अब छात्रों को 51 से 60 किलोमीटर तक की दूरी के लिए ₹408 की बजाय ₹600 और 26 से 30 किलोमीटर के लिए ₹204 की जगह ₹300, 31 से 40 किलोमीटर के लिए ₹272 की जगह ₹400 तथा 41 से 50 किलोमीटर के लिए 340 की जगह ₹500 खर्च करने पड़ेंगे.कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

उन्होंने कहा है कि पहले ही पैसेंजर ट्रेनों के अनेक होल्ट स्टेशन के ठहराव बंद कर दिए गए हैं, जिससे छात्र और दैनिक यात्री रेल सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. दूसरी ओर पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस घोषित करके ज्यादा किराया वसूल किया जाएगा. ऐसा करने से दैनिक यात्रियों को दोहरी मार पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit