पंचकुला | कोरोना वायरस के चलते अभी कुछ दिन और मिड डे मील के तहत स्कूलों में प्राइमरी व अपर प्राइमरी तक के बच्चों को ड्राई राशन ही वितरित किया जाएगा. इसके लिये 31 मार्च तक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिये हैं. मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके वितरण के लिए बजट भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के फैसले के मुताबिक अभी भी मिड डे मील घर पर ही मिलेगा. जिसे स्कूल स्टाफ बच्चों के घर जाकर वितरित करेगा. इसके अलावा राशन पकाने में आने वाले खर्च को बच्चों के खाते में डाला जाएगा.
इस पर अमल हेतु शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं जिसे 31 मार्च तक पूरा करना होगा. इसके बाद इसी दिन शाम 5 बजे तक विभाग को इसकी रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है. प्राइमरी कक्षा के बच्चों को 4.97 रुपये रोज व अपर प्राइमरी के लिए 7.45 रुपये प्रति विद्यार्थी राशि प्रदान की जाती है. इसके अलावा फ्लेवर्ड मिल्क पाउडर भी दिया जाता है.
विभाग के मुताबिक प्राइमरी के प्रत्येक बच्चे को साढ़े पांच किलो गेहूं तथा साढ़े चार किलो चावल दिया जाएगा तथा इसके अलावा वहीं राशन पकाने के लिए 44 रुपये 80 पैसे भी बच्चे के खाते मे डाले जाएंगे. इसी तरह आठवीं तक के बच्चों को प्रति छात्र आठ किलो 25 ग्राम गेहूं तथा छह किलो 75 ग्राम चावल दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!