हरियाणा के इस मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से होगी 100 MBBS सीटों पर पढ़ाई, तैयारियां पूरी

पंचकूला | मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने पंचकूला (Panchkula) में मंगल सेन के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है. इस संबंध में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं.

Doctor Photo

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए पंचकूला के सेक्टर- 6 स्थित 500 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, लैबोरेट्री और लेक्चर हॉल के लिए भवन देखने के लिए 3 वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि उनके पूछने पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि MBBS के लिए शीघ्र शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया के तहत इस मेडिकल कॉलेज में भी दाखिले होंगे.

650 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

बता दें कि घग्गर से सटे सेक्टर- 32 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) करीब 30 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज की विशाल बिल्डिंग का निर्माण करेगा, जिसपर 650 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. इसका निर्माण कार्य पूरा होने तक पंचकूला के सेक्टर- 6 स्थित सिविल अस्पताल को नर्सरी के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

मनोहर लाल ने दी थी मंजूरी

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने कॉलेज के लिए भूमि देने और HSVP द्वारा इसके निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई थी. सेक्टर- 6 स्थित सिविल अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा हैं और मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण होने तक यहां कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं.

चंडीगढ़ पर निर्भरता होगी कम

विधानसभा स्पीकर ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद जिला पंचकूला और आसपास के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा, चंडीगढ़ PGI, जीएमसीएच- 32 और जीएमएसएच- 16 पर से निर्भरता भी कम होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!