हरियाणा में बिजली विभाग की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी


पंचकूला । हरियाणा में पिछले दो दिनों से बिजली विभाग की छापेमारी का सिलसिला जारी है. बिजली चोरी पकड़ने के लिए 1200 अधिकारियों व कर्मचारियों की 236 टीमों ने आज प्रदेश में 7710 जगहों पर छापेमारी कर 2735 जगह पर चोरी के मामले पकड़े. इस छापेमारी में 1100 से अधिक बिजली चोरी के इंडस्ट्री के मामले सामने आए हैं.

पहले यह छापेमारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के क्षेत्रों में की गई. प्रदेश के 5 बड़े उघोग शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी व हिसार में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया . अब अगली बारी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले एरिया की है.

Bijli Karmi

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने विभाग के नए एसीएस पीके दास और सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल के साथ बैठक करके करीब एक पखवाड़े तक आपरेशन का खाका तैयार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से भी उन्हें ये आपरेशन करने के लिए पुरा सहयोग मिला.

पुरी प्रक्रिया इतनी सीक्रेट रखी गई थी कि कि किसी भी अधिकारी को इसको लीक करने की भनक तक नहीं लगी.बिजली विभाग की इस छापेमारी में तारों में कट, मीटर में गड़बड़ी आदि के कई मामले सामने आए हैं,की अधिकारी भी इसमें शामिल पाए गए हैं. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि 3000 किलोवाट से ज्यादा का लाईन लास इस बिजली चोरी से पकड़ा गया है.

अब लाइन लास कम होने से बिजली की गुणवत्ता में सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी. इतिहास में पहली बार बिजली चोरी पर इतना बड़ा एक्शन लिया गया है. लंबे इनपुट के बाद यह छापेमारी की गई है ताकि बिजली चोरी पर पुर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सके. बिजली मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से बिजली बिल भरने की अपील की है, उन्होंने कहा कि इससे विभाग का राजस्व बढ़ेगा और लोगों को अधिक सुविधा उपलब्ध रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit