हरियाणा: रेड लाइट जंप करने पर IAS की गाड़ी रोकना होमगार्ड को पड़ा महंगा, आहत होमगार्ड ने खाया जहर

पंचकूला । हरियाणा के जिला पंचकूला में एक होमगार्ड जवान द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. होमगार्ड द्वारा आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण भी पेचीदा होने के साथ सिस्टम पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पीड़ित होमगार्ड का फिलहाल हस्पताल में इलाज चल रहा है और उसने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि उसको नियमित रूप से ड्यूटी करने के बाद भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. होमगार्ड ने पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने व गलत कार्यवाही करने का आरोप लगाया है.

HOME GAURD
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. दूसरी ओर कल शाम को महिला अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल 17 जुलाई को माजरी चौक पर एक गाड़ी के लाल बत्ती जंप करने पर वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पीयूष ने गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी में से भड़कते हुए उतरीं महिला ने खुद को उत्तराखंड में बतौर आईएएस अधिकारी तैनात होने की धौंस जमाते हुए होमगार्ड से बदतमीजी की और उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

होमगार्ड पीयूष ने बताया कि उसने मौके से ही उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया लेकिन बजाय कार्यवाही के उसे ही आधे घंटे के भीतर लाइन हाजिर कर दिया गया. बिना जांच किए हुईं कार्यवाही से आहत होमगार्ड पीयूष ने गुरुवार रात 12 बजे यह आत्मघाती कदम उठाया.

वीडियो में क्या कहा होमगार्ड ने

2 मिनट की वीडियो में होमगार्ड पीयूष ने आरोप लगाया कि पंचकूला पुलिस उपायुक्त ने मेरी किसी बात को नहीं सुना. मुझे थाने से फोन करवाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जा रही है. इस कार्यवाही से में मानसिक रूप से आहत हुआ हूं. क्या ईमानदारी से नौकरी करने का यही नतीजा है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालो को रोककर मैंने ऐसा क्या कसूर कर दिया. यह ठीक नहीं हुआ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

महिला अधिकारी पर भी दर्ज हुआ केस

होमगार्ड जवान की आत्महत्या करने की कोशिश के मामले ने जब तूल पकड़ा तो शाम छः बजे पुलिस ने महिला अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दायर कर लिया. यह कार्यवाही होमगार्ड से बदसलूकी की वीडियो के आधार पर की गई है. सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अधिकारी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर होमगार्ड की ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की है. होमगार्ड पीयूष के ब्यान को आधार मानते हुए केस दर्ज किया गया है. वीडियो फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है.
पंचकूला डीसीपी पर होमगार्ड की और से आरोप लगाएं जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. मामले में दोषी पाए जाने को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा: सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त, पंचकूला पुलिस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit