CBSE Board: 10th और 12th में कोई छात्र नहीं किया जायेगा फ़ैल

पंचकुला | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं की मार्क्सशीट पर अब फेल की जगह पर एसेंशियल रिपीट लिखा जाएगा. साल 2020 के परिणाम में मार्कशीट के बदलाव को बोर्ड ने एक प्रयोग के तौर पर मंजूरी दी है. किन्तु अभिभावकों व बच्चों का सकारात्मक रूझान देखकर अब इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया है. साल की शुरूआत में बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी थी कि फेल और कंपार्टमेंट के स्थान पर किन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसके लिए; सुझाव के रूप में शब्द ऐसा होना चाहिए, जिससे बच्चों के मन में नकारात्मक भाव न उत्पन हो.

यह भी पढ़े -  कालका- शिमला हेरिटेज ट्रैक पर ट्रेन से निहारेंगे खूबसूरती, पैनोरमिक व्यू में देख सकेंगे हसीन वादियां

CBSE

देशभर के प्रधानाचार्यों की ओर से भेजे सुझाव के बाद बोर्ड ने फेल के स्थान पर एसेंशियल रिपीट लिखने का आदेश दिया है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दोनों विद्यार्थी शामिल होते हैं. लेकिन अब जो छात्र अनुत्तीर्ण हो जायेंगे, उन्हें अंक पत्र तो दिया जाएगा किन्तु उसमें फेल शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा.

असफलता के अहसास बनाता है बच्चो को डिप्रेशन के शिकार
CBSE बोर्ड ने प्राचार्य को लिखे पत्र में जाहिर किया है कि अगर एक बार बच्चे को असफल होने का अहसास हो जाता है तब बच्चे को उसमें से निकालना बहुत मुश्किल लगता है. वह डिप्रेशन में चले जाते हैं. उन्हें ऐसा महसूस होता है कि अब वह आगे भविष्य में कुछ नहीं कर पायेंगे. ऐसे में बच्चों को उत्साह देने की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

स्कूल स्तर पर होने वाली वार्षिक परीक्षा रिजल्ट में भी यही लागू किया जाएगा

CBSE बोर्ड की मानें तो बोर्ड रिजल्ट के साथ इसे स्कूल की वार्षिक परीक्षा में भी लागू किया जायेगा. स्कूल स्तर पर भी अंक पत्र या रिपोर्ट कार्ड में फेल शब्द को हटाने की पूरी कोशिश की गई है. परन्तु यह पहले बोर्ड रिजल्ट में लागू किया जायेगा.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

ग्रेडिंग सिस्टम के बदले अब अंकों में दिये जाते हैं रिजल्ट
CBSE बोर्ड नें 2009 में बोर्ड का रिजल्ट ग्रेडिंग में देना शुरू किया गया था, किन्तु इसमें 2018 में बदलाव कर दिया गया था. 2018 से अब रिजल्ट अंकों में दिया जाता है. ग्रेडिंग प्रणाली में फेल या पास नहीं लिखा रहता था. इससे पहले तक केवल ग्रेडिंग ही दिखाई जाती थी.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit